SBS Hindi - SBS हिंदी

सदियों पुराना मेरठ का ये यूनानी दवाखाना कर चूका है राजाओं से लेकर भारत के राष्ट्रपतियों का इलाज

Listen on

Episode notes

सदियों पहले भारत में एक यूनानी दवाखाना महाराजा सिंधिया ने खुलवाया था। ये दवाखाना 'सैफ यूनानी दवाखाना' के नाम जाना जाता है और मेरठ में स्तिथ है। इसका संचालन करने वाले परिवार की आठवीं पीढ़ी आज भी इस दवाखाने को वहां चला रही है। यहाँ के हकीमों को पूर्व में अंग्रेज़ो द्वारा खान साहब की उपाधि मिली थी, जिसे महात्मा गाँधी के आह्वाहन पर उन लोगों ने वापस कर दिया था और उसके बाद ये लोग भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे। यहाँ के हाकिम भारत के तीन राष्ट्रपतियों के चिकित्सक रह चुके हैं और पदम् श्री पुरस्कार भी पा चुके हैं। देश-विदेश से इनके पास मरीज़ आते हैं। यही नहीं इनके परिवार के लोग उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।